शनिवार, 8 अगस्त 2009

Nero अब निःशुल्क

  Nero, दुनिया के सबसे विख्यात CD/DVD लिखने का सॉफ़्टवेयर अब निःशुल्क उपलब्ध है। यद्यपि Nero Burning ROM सदा से ही निःशुल्क रहा है, पर इससे सुंदर दिखने वाला और प्रयोग करने मे सुलभ, Nero Start Smart बहुत कीमती हुआ करता था पर अब नहीं हालाँकि इसके साथ आने वाले और सॉफ़्टवेयर जैसे की Nero Home, Nero media player, Nero Vision आदि  निःशुल्क वर्णन के साथ नहीं आएँगे, पर देखा जाए तो यह अच्छा ही है आम तौर पर लोग इनका प्रयोग कम करते थे साधारण कार्य, जैसे की CD/DVD लिखना, उनकी प्रतिलिपि बनाना, उन्हें मिटाना आदि बहुत आसानी से संपन्न हो सकते हैं Nero की श्रेश्ठता इस तथ्य में है की इससे लिखे CD/DVD में त्रुटि पाए जाने की आशंका न्यूनतम होती है।


Nero के अंतराफलक से हम सभी परिचित हैं, अतः इससे प्रयोग करना अत्यंत सुलभ हो जाता है। यह केवल 54 मेगाबाइट का है इसका अधिभरण यहाँ से करें

अधिभरण करने केलिए filehippo पर भी जा सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें