सोमवार, 17 अगस्त 2009

आपके फाइलों का प्रबंधक FreeCommander

जो लोग मेरे ब्लॉग को नियमित रूप से देखते हैं वो अब तक समझ ही गये होंगे की मैं केवल निःशुल्क सॉफ़्टवेयर के बारे में ही लिखता हूँ। आने वेल समय में ये बदल सकता है क्यूंकी मेरे पास कुछ ही ऐसे सॉफ़्टवेयर की जानकारी है जो उपयोगी हैं पर विख्यात नहीं। हालाँकि अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है क्यूंकी मैं आपके लिए ले कर आया हूँ एक बहुत ही अच्छा सॉफ़्टवेयर FreeCommander
यदि आप बहुत सारे फाइलों के साथ काम करते हैं तो तो कई बार आपने चाहा होगा की विंडोज़ एक्सप्लोरर की फाइलों के साथ काम करने की क्षमता और अधिक होती। पर आपकी आशा अभी तक पूर्णा नहीं हो पाई है। अतः आपका काम आसान करने केलिए बनाया गया है FreeCommander।
FreeCommander का अंतराफलक 3 हिस्सों में बनता हुआ है, उपरी हिस्सा मेन्यू पट्टी और औजारपट्टी केलिए है।बाकी दो हिस्सों मे दो फोल्डर खोले जा सकते हैं। कहने की आवश्यकता नहीं है की आप फाइलों को दोनो हिस्सों के बीच खींच कर ले जा सकते हैं। यह .rar, .zip और .cab फाइलों को फोल्डर की तरह खोल कर उनके अंदर छिपे फाइलों को दिखा सकता है जिससे आप उसके अंदर की कोई भी एक फाइल निकाल सकते हैं।
यह कई फाइलों के नाम साथ में परिवर्तित कर सकता है (यद्यपि इसकी क्षमता पिछले संदेशों मे चर्चित Lupas Renamer से बहुत कम है)। FreeCommander में आप फाइलों को उनके विस्तृत नाम के आधार पर अलग कर सकते हैं, यानी की आप चाहें तो केवल .doc, .docx, .odt विस्तृत नाम वाले फाइल देख सकते हैं। विश्वास कीजिए सामने दिखने वाली फाइलों की संख्या कम होना आपका काम अत्यधिक सुलभ कर देता है।
एक अत्यधिक उपयोगी औजारपट्टी में एक फाइल को कई हिस्सों में बाँटने, किसी भी ड्राइव में एक क्लिक में जाने, फोल्डर के आकार का परिकलन करने आदि केलिए बटन उपलब्ध हैं। इसकी और विशेसताओं को जानने केलिए आपको इसका प्रयोग कर के देखना होगा। हो सकता है आप सोच में पद जाएँ की वो भले लोग कौन हैं जो आपके लिए इतना कुछ करते हैं और आपसे कुछ माँगते भी नहीं।
इस सॉफ़्टवेयर को अवश्य आज़माइए। इसका अधिभरण यहाँ से करें। वाहनीय विकल्प भी उपलब्ध है जिसका अधिभरण यहाँ से संभव है।
इस सॉफ़्टवेयर का एक चित्र देखिए

शनिवार, 8 अगस्त 2009

Nero अब निःशुल्क

  Nero, दुनिया के सबसे विख्यात CD/DVD लिखने का सॉफ़्टवेयर अब निःशुल्क उपलब्ध है। यद्यपि Nero Burning ROM सदा से ही निःशुल्क रहा है, पर इससे सुंदर दिखने वाला और प्रयोग करने मे सुलभ, Nero Start Smart बहुत कीमती हुआ करता था पर अब नहीं हालाँकि इसके साथ आने वाले और सॉफ़्टवेयर जैसे की Nero Home, Nero media player, Nero Vision आदि  निःशुल्क वर्णन के साथ नहीं आएँगे, पर देखा जाए तो यह अच्छा ही है आम तौर पर लोग इनका प्रयोग कम करते थे साधारण कार्य, जैसे की CD/DVD लिखना, उनकी प्रतिलिपि बनाना, उन्हें मिटाना आदि बहुत आसानी से संपन्न हो सकते हैं Nero की श्रेश्ठता इस तथ्य में है की इससे लिखे CD/DVD में त्रुटि पाए जाने की आशंका न्यूनतम होती है।


Nero के अंतराफलक से हम सभी परिचित हैं, अतः इससे प्रयोग करना अत्यंत सुलभ हो जाता है। यह केवल 54 मेगाबाइट का है इसका अधिभरण यहाँ से करें

अधिभरण करने केलिए filehippo पर भी जा सकते हैं

सोमवार, 3 अगस्त 2009

Lupas Renamer से अपने फ़ाइलों का पुनर्नामकरण करें

अक्सर ऐसा होता है की कंप्यूटर पर काम करते समय हमे कई फाइलों के साथ काम करना पड़ता है। कई बार उन्हें व्यवस्थित करने केलिए उनके नामों को भी परिवर्तित करना पड़ता है। अब एक दो फाइल हो तो बात अलग है, उनके लिए विंडोज़ एक्सप्लोरर ही काफ़ी है। पर यदि फाइलों की संख्या 10 से अधिक हो तो हम अपने आप को दुर्लभ स्थिति में पाते हैं। कल्पना कीजिए कि आपको 20 फाइलों के नाम से सभे रिक्त स्थान हटाना हो! विंडोज़ एक्सप्लोरर से ऐसा करने में बहुत समय लग सकता है। अतः आपका काम आसान करने केलिए प्रस्तुत है Lupas Renamer

ये सॉफ़्टवेयर कई फाइल और फोल्डर के नाम एक साथ परिवर्तित कर सकता है। नाम के आगे या पीछे कुछ जोड़ना या हटाना, नाम के बीच में कोई अक्षर जोड़ना या हटाना ये सब काम बहुत ही सहजता से संपन्न हो जाते हैं। ये फाइल के नाम के विस्तृत हिस्से यानी की extension को भी परिवर्तित कर सकता है और फाइल का नामकरण ID3 टॅग के आधार पर भी कर सकता है। फाइलों को क्रामसंख्या देने का काम भी सरलता से किया जा सकता है।

इसका सक्रिय विकास रुक चुका है और बहुत पारने होने के बाद भी अत्यधिक उपयोगी है। सरल अंतराफलक के कारण इसका प्रयोग करना बेहद सहज है। इसका अधिभरण करने केलिए यहाँ जाएँ। इसे कंप्यूटर पर संस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, यानी की ये वाहनीय है।

शनिवार, 1 अगस्त 2009

ओफ़िस केलिये विकल्प

जब कंप्यूटर पर कोई प्रलेख अथवा प्रस्तुति बनाने की बात आती है तो माइक्रोसॉफ़्ट ओफिस लोगों का पसंदीदा बनकर सामने आता है| पर यदि हम पूछें कि कितने लोग इसे खरीद कर इसका प्रयोग कर रहे हैं तो शायद ही कई हाथ उठेंगे| बहुत कम लोग ये समझते हैं की चोरी किये हुए सॉफ़्टवेयर का प्रयोग करना ग़लत है| कइयों को तो ये भी नही पता की और भी विकल्प उपलब्ध हैं जिनमे से कुछ निःशुल्क उपलब्ध हैं|

इसलिए आज मैं आपका परिचय करना चाहूँगा सन माइक्रोसिस्टम के OpenOffice.org से| यह एक बहुत ही अछा ओफिस सॉफ़्टवेयर है जिसमे वो सारी विशेषताएँ उपलब्ध हैं जिनकी एक साधारण प्रलेख अथवा प्रस्तुति बनाने केलिए आवश्यकता हो सकती है| इसमे MS Office 2003 की तरह मेन्यू पट्टी है ना कि MS Office 2007 की तरह का वर्गीकृत औजारपट्टी|

एक संक्षिप्त परिचय

OpenOffice Writer: प्रलेख बनाने केलिए

OpenOffice Calc: स्प्रेडशीट तैयार करने केलिए

OpenOffice Impress: प्रस्तुति तैयार करने केलिए

इसमे और भी सॉफ़्टवेयर हैं|

इसका अधिभारण यहाँ से करें|

यह वहनीय रूप में भी उपलब्ध है|वहनीय OpenOffice.org