सोमवार, 6 जुलाई 2009

CCleaner से अपने कंप्यूटर का अनुरक्षण करें


इसमें कोइ शक नहीं है कि विन्डोज़ दुनिया का सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाला प्रचालन तन्त्र है। पर इसका यह अर्थ नहीं है कि उसमें खामियाँ नहीं हैं। इनमें से एक है इसकी रेजिस्ट्री का हर रोज बढ़ता आकार। रेजिस्ट्री वो स्थान है जहाँ विंडोज़ अपने सेटिंग सहेजता है। आस्थाई फाइलों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी होती रहती है। इसका कारण यह है कि जो सॉफ़्टवेयर उनका प्रयोग करते हैं, वे उन्हे हटते नहीं हैं। जब हम सॉफ़्टवेयर को कम्प्यूटर से हटाते हैं तो उनसे संबंधित रेजिस्ट्री प्रविष्टियाँ और आस्थाई फाइलें कम्प्यूटर में छोड़ दिए जाते हैं। इन सब के कारण कम्प्यूटर समय के साथ धीरे काम करने लगता है।
इंटरनेट पर कई सॉफ़्टवेयर उपलब्ध हैं जो इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। इनमें से एक है CCleaner। CCleaner को प्रयोग करना बेहद आसान है और कम्प्यूटर को अच्छे से न समझने वेल लोग भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। यह रेजिस्ट्री से अनचाही प्रविष्टियाँ हटाता है और आस्थाई फाईलों की संख्या भी कम करता है। यह कई सॉफ़्टवेयरों की हाल में प्रयुक्त फाईलों की सूची भी हटाता है और इस प्रकार अनचाहे फाईलों की संख्या कम करता है। इससे कम्प्यूटर चालू होने पर अपने आप चालू होने वाले प्रोग्राम को भी हटाया जा सकता है। रेजिस्ट्री प्रविष्टियों को हटाने से पहले उनकी प्रतिलिपि भी बनाई जा सकती है।
इसे यहाँ से प्राप्त करें।
डाउनलोड कर सीधे चलाने केलिये यहाँ से CCleaner Portable डाउनलोड करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें