आज कल हम समाचार पत्रों और इंटरनेट पर पढ़ते रहते हैं की मोबाइल पर इंटरनेट वहनीय तकनीक में क्रांति ला देगा अथवा देश के युवा मोबाइल पर इंटरनेट से बड़े तरीके से जुड़ रहे हैं आदि| वास्तव में मोबाइल पर इंटरनेट का प्रयोग करने वालों को भी नहीं पता है की Opera Mini का प्रयोग कितना लाभप्रद होता है| और दुर्भाग्यवश जिन्हे पता है भी, वे भी इसका प्रयोग नहीं कर पा रहें हैं| होता यह है की आपके सेवा प्रदाता के तरफ से आपको अपने मोबाइल पर केवल एक सीमित पहुँच मिलती है| हालांकि कई बार असीमित पहुँच केलिए भी सेवाएं उपलब्ध होती हैं, पर इसके बारे में ग्राहक सेवा अधिकारियों को भी पता नहीं होता है|
हाल ही में जब कलकत्ता में DoCoMo ने अपनी सेवाएं आरंभ की तो मेरे कुछ मित्रों को उसमे ओपेरा मिनी का प्रयोग करने का तरीका नहीं मिला| अतः मैंने सोचा क्यूँ न मैं ही इसका हल ढूँढने का प्रयास करूँ| ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करके कोई लाभ न हुआ| तब मैंने उसके website पर देखा| अनुप्रयोगों से इंटरनेट संयोजित करने केलिए DoCoMo का अलग access point है| इसे चालू करने केलिए आप INTERNET लिख कर 52270 पर संदेश भेज दें| जो सेटिंग आएँ उन्हे सहेज लें|
Airtel के उपभोक्ता LIVE लिख कर 52567 पर भेज सकते हैं| जो सेटिंग आएँ उन्हे सहेज लें|
जिन्हे अब भी न पता हो उनके लिए: जब आप अपने मोबाइल पर Opera Mini की सहता से कोई भी website खोलते हैं तो उसे पहले Opera Mini के सर्वर पर छोटा किया जाता है| इस प्रक्रिया को compress करना कहते हैं| इससे आपके पैसे भी बचते हैं और website जल्दी खुलता है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें