मंगलवार, 29 दिसंबर 2009

अपने डेस्कटॉप को प्रबंधित करें

आज कल लोगों पर काम का बहुत दबाव रहता है| समय एक दिन का होता, है काम तीन दिनों का! अतः हर कोई एक साथ कई काम करने में विश्वास रखता है| पर कई बार कमप्यूटर पर एक साथ बहुत सारे काम करने से हम खो से जाते हैं| कितने फ़ाइल, कितने अनुप्रयोगों में कितने विंडोज में खुला है इसका ध्यान रख पाना कठिन हो जाता है| अतः प्रस्तुत है कुछ अनुप्रयोग जो आपकी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं|
Taskbar Shuffle: जब हम कोई अनुप्रयोग खोलते हैं तो विंडोज के टास्क पट्टी पर उसका टैब सबसे दाहिने ओर रखा जाता है| हालांकि हम प्रायः ऐसा नहीं चाहते| एक से काम करने वाले टैब एक साथ होने से अधिक सुविधा होती है| दुर्भाग्यवश विंडोज XP और Vista में हम ऐसा नहीं कर सकते| विंडोज 7 में इस समस्या का समाधान कर दिया गया है| अतः XP और Vista का प्रयोग करने वालों केलिए Taskbar Shuffle  इस समस्या को हल कर सकता है| यह न केवल टास्क पट्टी के टैब को प्रबंधित करना संभव करता है, बल्कि System Tray (घड़ी के बाईं ओर वाल स्थान) में भी अनुप्रयोगों के Icon का स्थान परिवर्तित कर सकता है|
Virtua Win: अब यदि आप कई सारे विंडोज एक साथ खोलने के आदि हैं तो शायद Taskbar Shuffle भी आपकी सहायता नहीं कर पाएगा क्योंकि टास्क पट्टी पर स्थान सीमित होता है| अतः आपको आवश्यकता है Virtua Win की| इसकी सहता से आप दो या दो से अधिक डेस्कटॉप पर साथ में काम कर सकते हैं| आप किसी भी डेस्कटॉप पर कभी भी जा सकते हैं| इस अनुप्रयोग को आरंभ कर के tray के icon पर दाहिना क्लिक करिये| यहाँ से आप अगले अथवा पिछले डेस्कटॉप पर जा सकते हैं| आप किसी खुले अनुप्रयोग को एक से दूसरे डेस्कटॉप पर ले जा सकते हैं, इसके लिए विंडो के सिर्षक पट्टी पर मध्य क्लिक करिये|
TClock: जब आप अपनी कार्यक्षमता में वृद्धि करने का प्रयत्न कर रहे हैं तो समय का ध्यान रखना अच्छा रहेगा| TClock की सहता से आप विंडोज में समय दिखाने के तरीके को परिवर्तित कर सकते हैं जिससे की आप समय, तिथि आदि को अधिक स्पष्ट रूप से देख पायेंगे| इसमें आप अलार्म और टाइमर भी लगा सकते हैं| आप इसमें और बहुत कुछ कर सकते हैं, पर मैं उनके बारे में पता लगाने का दायित्व आप पर छोड़ता हूँ!
एक संकेत देता हूँ, TClock जब चल रहा हो तब समय पर दाहिना क्लिक कर TClock Properties में जायें|

गुरुवार, 17 दिसंबर 2009

Prio से अपने कंप्यूटर को सुरक्षित करें

हममें से अधिकतर लोग विन्डोज के टास्क मैनेजर से परीचित हैं। ये हमारे काम तभी आता है जब कोई अनुप्रयोग काम करना बन्द कर देता है और उसे बन्द करना भी संभव नहीं होता। पर Prio का संस्थापन करने के पश्चात टास्क मैनेजर अधिक काम का अनुप्रयोग बन जाता है।
Prio का संस्थापन करने से टास्क मैनेजर में Services (सेवाएँ) और TCP/IP (इन्टरनेट) नामक दो तैब आ जाते हैं। जिस प्रकार आप Task टैब में किसी भी अनुप्रयोग के नाम पर दाहिना क्लिक कर के उससे सम्बन्धित प्रक्रिया पर जा सकते हैं उसी प्रकार Prio के होने से आप किसी भी प्रक्रिया के नाम पर दाहिन क्लिक कर के उससे सम्बन्धित सेवा पर जा सकते हैं। इससे आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन सी प्रक्रिया आप केलिए अनावश्यक है। जैसे कि यदि आप के कंप्यूटर के साथ प्रिंटर नहीं जुड़ा है तो spoolsvc.exe आप के काम का नहीं है। किसी प्रक्रिया के उपर माउस ले जाने से आपको उस प्रक्रिया का विवरण और साथ में उससे संबंधित फाइल की जानकारी आपको दिखाई जाएगी। इससे आप पता लगा सकते हैं की कोई प्रक्रिया आप जो समझ रहे हैं वही है अथवा किसी अनचाहे अनुप्रयोग से संबंधित है।

TCP/IP टैब में आप पता लगा सकते हैं कि आपका इंटरनेट संयोजन किस प्रक्रिया द्वारा प्रयोग किया जेया रहा है। अतः आपके कंप्यूटर में यदि कोई अनचाहा अनुप्रयोग है जो आपका इंटरनेट संयोजन प्रयोग में ला रहा है तो आप इसका पता लगा सकते हैं।
तो यदि आपके कंप्यूटर के धीरे चलने का कारण आप पता नहीं लगा पा रहे हैं तो अभी Prio का संस्थापन करें और पता लगाएँ।
ध्यान दें: यदि आप किसी सेवा के बारे में विस्तरित जानकारी चाहते हैं तो Start> Run में जाएँ और services.msc लिख कर OK पर क्लिक करें। यहाँ यहाँ किसी भी सेवा पर क्लिक करने से बाईं ओर उपर की तरफ उसका विवरण दिखाया जाएगा।
यदि आप किसी प्रक्रिया की बारे में जानना चाहते हैं तो processlibrary.com पर जा कर उस प्रक्रिया का नाम लिखें। आप को उसका विवरण दिखाया जाएगा।